भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खोने के साथ ही गोपालपुर की पुलिस गस्ती जीप में जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके साथ ही एक मैजिक भी अनियंत्रित होकर पुलिस जीप से जा टकरायी. हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक जमादार सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से अनुमंडलीय अस्पताल से तत्काल भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गश्ती कर रही पुलिस जीप से टकरा गयी. इसके साथ ही एक मैजिक भी पुलिस जीप से जा भिड़ी. इस दौरान एक सिपाही समेत दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक पुलिसकर्मी अविनाश गया जिले के कोल्हना गांव का रहने वाला था. वहीं, मृतक मैजिक का खलासी मो अफरोज सिलीगुडी का रहने वाला है. हादसे में जमादार अखिलेश राय समेत पांच अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके से ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एसपी नवगछिया और एएसपी नवगछिया ने इस संबंध में जानकारी लेने के साथ ही छानबीन का निर्देश जारी कर दिया.