होमगार्ड और चौकीदारों ने दिखाया दम

तसवीर : सुरेंद्र- डीएम ऑफिस के समक्ष चौकीदारों का प्रदर्शन- होमगार्ड जवानों डीएम-एसएसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शनसंवाददाता, भागलपुर चौकीदार-दफादार और होमगार्ड जवान ने मांगों को लेकर सोमवार को डीएम और एसएसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं. जबकि बिहार राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:04 PM

तसवीर : सुरेंद्र- डीएम ऑफिस के समक्ष चौकीदारों का प्रदर्शन- होमगार्ड जवानों डीएम-एसएसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शनसंवाददाता, भागलपुर चौकीदार-दफादार और होमगार्ड जवान ने मांगों को लेकर सोमवार को डीएम और एसएसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं. जबकि बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले जिले भर के चौकीदार ने डीएम ऑफिस समक्ष प्रदर्शन किया और मागों का ज्ञापन सौंपा. चौकीदार पंचायत के सचिव डॉ संत सिंह कहा कि सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों को नौकरी मिले. जब बहाली संबंधी आदेश पारित नहीं हो जाता है, तब तक पंचायत का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चौकीदारों को एसीपी का लाभ, समय पर वेतन भुगतान आदि हो. प्रदर्शन में नरेश कुमार पासवान, राजेश पासवान, रतनलाल दास, रामप्रवेश पासवान, शंकर पासवान, अजय कुमार झा, राजेश कुमार पासवान, सुखदेव तांती, सीताराम पासवान, हरेंद्र सिंह शामिल थे. उधर, होमगार्ड जवान सैंडिस कंपाउंड में जमा हुए और जुलूस निकाल कर तिलकामांझी चौक, आयुक्त कार्यालय, एसएसपी ऑफिस, जिलाधिकारी कार्यालय, घंटाघर, स्टेशन चौक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया. संघ के सचिव नंदगोपाल साह ने कहा कि 19 मई तक हमलोगों की मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है, तो 20 को चक्का जाम और 21 को जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version