शातिर झबरा के घर हुआ कुर्की जब्ती
प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा निवासी शातिर अपराधी झबरा मरीक पिता राम किशोर मरीक के घर पुलिस ने रविवार की देर शाम कुर्की जब्ती क ी. इस दौरान जब्त सभी सामान फुलकाहा थाना में लाया गया है. जानकारी अनुसार शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वर्षों से प्रयासरत थी. लगातार छापामारी के […]
प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा निवासी शातिर अपराधी झबरा मरीक पिता राम किशोर मरीक के घर पुलिस ने रविवार की देर शाम कुर्की जब्ती क ी. इस दौरान जब्त सभी सामान फुलकाहा थाना में लाया गया है. जानकारी अनुसार शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वर्षों से प्रयासरत थी. लगातार छापामारी के बाद गिरफ्तार नहीं होने पर रविवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती कर फूस व टीन के घर का सारा सामान, एक गाय, बछड़ा आदि जब्त कर लिया. कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस ने एक मास्केट व 16 जिंदा कारतूस भी बरामद किया. कुर्की जब्ती में फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, फारबिसगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, सिमराहा थानाध्यक्ष बीडी पंडित सहित दर्जनों सिपाही व चौकीदार मौजूद थे.