एसएसबी कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञान सागर अलंकार

कहलगांव. एसएसबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र नारायण आर्य को उनकी साहित्यिक कृतियों के लिए ज्ञान सागर अलंकार से सम्मानित किया गया है. सरिता लोक सेवा संस्थान सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15वें अखिल भारतीय सम्मान समारोह में श्री आर्य को सारस्वत मधुप सहित ‘ज्ञान सागर अलंकार’ दिया गया. डॉ आर्य को शिक्षाविदों, साहित्य प्रेमियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

कहलगांव. एसएसबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र नारायण आर्य को उनकी साहित्यिक कृतियों के लिए ज्ञान सागर अलंकार से सम्मानित किया गया है. सरिता लोक सेवा संस्थान सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15वें अखिल भारतीय सम्मान समारोह में श्री आर्य को सारस्वत मधुप सहित ‘ज्ञान सागर अलंकार’ दिया गया. डॉ आर्य को शिक्षाविदों, साहित्य प्रेमियों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है. बीइडीसीपीएल के खिलाफ राजद ने एसडीओ को दिया आवेदन कहलगांव. राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष श्यामसंुदर यादव के नेतृत्व में अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल पर बिजली आपूर्ति में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि प्रतिदिन 6 से 10 घंटे तक बिजली बाधित रहती है. बिजली बिल बढ़ा कर दिया जाता है. इससे उपभोक्ताओं का आर्थिक एवं मानसिक शोषण होता है. कंपनी के पदाधिकारियों से शिकायत करने पर सुनवाई तो दूर, धमकी दी जाती है. अक्सर हाइटेंशन तार टूट कर गिरता रहता है. इससे बिजली बाधित होने के अलावा जान-माल की क्षति होती है. कंपनी द्वारा इसकी अनदेखी की जाती है. इन सारी समस्याओं में एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं होता है, तो राजद आंदोलन करेगा. प्रतिनिधिमंडल में राजद नगर अध्यक्ष रिजवान हुसैन, रामविलास पासवान, राजेंद्र पासवान, राकेश यादव, जनार्दन प्रसाद आजाद, युवा राजद महासचिव मो मकबूल, योगेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version