आंधी-पानी ओलावृष्टि से बिजली आपूर्ति ठप
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में सोमवार अपराह्न 4 बजे के करीब हुयी भारी तेज, आंधी, ओलावृष्टि से कहलगांव क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी. तेज आंधी में कई जगहों पर पेड़ बिजली के तार पर गिरे. अनुमंडल अस्पताल के समीप 11 हजार के तार पर पेड़ गिरा. बीडीसीपीएल कंपनी के सुपरवाइजर सुमित कुमार सिंह ने […]
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में सोमवार अपराह्न 4 बजे के करीब हुयी भारी तेज, आंधी, ओलावृष्टि से कहलगांव क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी. तेज आंधी में कई जगहों पर पेड़ बिजली के तार पर गिरे. अनुमंडल अस्पताल के समीप 11 हजार के तार पर पेड़ गिरा. बीडीसीपीएल कंपनी के सुपरवाइजर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि कहलगांव पेट्रोल पंप के समीप ग्यारह हजार का तार टूट कर तेज आंधी में गिरा. 33000 के लाइन में खराबी आ गयी है जिसे खोजा जा रहा है. सोमवार दिन के 12 बजे से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि कहलगांव कुलकुलिया ग्रिड फेल होने की वजह से चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित थी. चार बजे पावन सब स्टेशन में लाइन बहाल होने के उपरांत आंधी-पानी ने विद्युत आपूर्ति को बाधित कर दिया. बीडीसीपीएल कंपनी के एजीएम समर सरकार ने बताया कि दिन में एनटीपीसी के एक लाख 32 हजार का लाइन ग्रिड में आने वाला तार टूटने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित थी. आंधी-पानी से क्षतिग्रस्त तारों को जोड़ा जा रहा है. जल्द ही रात्रि 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. समाचार लिखने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी.