10वीं में तैयब, 12वीं में नलिनी, कोमल व शालिनी जिला टॉपर

– माउंट असीसि के तीन विद्यार्थी जिला टॉपर, सेंट जोसफ के एक- छात्रों ने कहा, शहर में जाम के चलते कई कक्षाएं छूटी, पर हिम्मत नहीं हारेतैयब आशिर(10 वीं) 98 फीसदीनलिनी अग्रवाल (12वीं साइंस) 94.4 फीसदीकोमल अग्रवाल (12वीं कॉमर्स) 974 फीसदीशालिनी झा (12वीं मानवीकी) 94.8 फीसदीवरीय संवाददाता, भागलपुरसोमवार को आइसीएसइ(10वीं) व आइएससी(12वीं ) 2015 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 12:04 AM

– माउंट असीसि के तीन विद्यार्थी जिला टॉपर, सेंट जोसफ के एक- छात्रों ने कहा, शहर में जाम के चलते कई कक्षाएं छूटी, पर हिम्मत नहीं हारेतैयब आशिर(10 वीं) 98 फीसदीनलिनी अग्रवाल (12वीं साइंस) 94.4 फीसदीकोमल अग्रवाल (12वीं कॉमर्स) 974 फीसदीशालिनी झा (12वीं मानवीकी) 94.8 फीसदीवरीय संवाददाता, भागलपुरसोमवार को आइसीएसइ(10वीं) व आइएससी(12वीं ) 2015 के रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी. भागलपुर में 10वीं कक्षा में माउंट असीसि के तैयब आशीर ने 98 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने. 12वीं कक्षा में साइंस में जिला टॉपर का तमगा भी माउंट असीसि की ही नलिनी अग्रवाल को 94.4 प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त हुआ. 12वीं कॉमर्स में जिला टॉपर पर सेंट जोसफ की छात्रा कोमल अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कब्जा जमाया. वहीं मानविकी संकाय में माउंट असीसि की शालिनी झा 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं. रिजल्ट आने के बाद स्कूलों में जश्न का माहौल था. दूसरी ओर छात्रों का कहना था कि शहर में जाम के कारण (खासकर जीरोमाइल से सबौर तक) वे देर से स्कूल पहुंचते थे. इस कारण कई दिन तो ऐसे गुजरे, जिसमें कई कक्षाएं छूट जाती थीं. लेकिन हिम्मत नहीं हारे. मेहनत करते रहे और मंजिल पाकर ही दम लिया.

Next Article

Exit mobile version