बेटी के लिए जमा करें पैसा, पायें टैक्स में छूट
भागलपुर: बेटियों के मान-सम्मान के लिए शुरू की गयी सरकार की अति महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नाथनगर व चंपानगर में सोमवार को शिविर लगाया गया. प्रचार-प्रसार के अभाव में यह योजना समृद्ध नहीं हो पा रही थी. सोमवार को डाक अधीक्षक डीके झा के नेतृत्व में 350 खाता खोला गया. चंपानगर क्षेत्र के […]
भागलपुर: बेटियों के मान-सम्मान के लिए शुरू की गयी सरकार की अति महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नाथनगर व चंपानगर में सोमवार को शिविर लगाया गया. प्रचार-प्रसार के अभाव में यह योजना समृद्ध नहीं हो पा रही थी. सोमवार को डाक अधीक्षक डीके झा के नेतृत्व में 350 खाता खोला गया.
चंपानगर क्षेत्र के लिए नरगा स्थित सामुदायिक भवन व नाथनगर क्षेत्र के लिए सीटीएस रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के छत पर शिविर लगाया गया. इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में इस योजना के प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत हो गयी. इस मौके पर डीके झा ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अभिभावक अपनी 10 वर्ष की उम्र तक की बेटियों के नाम से खाता खोल सकते हैं. खाता खोलने के लिए न्यूनतम एक हजार रुपये की राशि जरूरी है. इसके बाद वर्ष में कम से कम 1000 रुपये व अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपये खाते में जमा कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि टैक्स पेड करने वाले अभिभावक यदि बेटी के खाते में डेढ़ लाख जमा करते हैं, तो उन्हें टैक्स में छूट मिलेगी.
बेटी की शादी होने पर खाता होगा पूर्ण
डाक वीक्षक सीके वर्मा ने बताया कि इस खाते में 14 वर्ष की अवधि तक या लड़की की आयु 21 वर्ष होने तक राशि जमा करायी जा सकती है. अभिभावक चाहें तो 21 वर्ष की अवधि तक भी खाते को चला सकते हैं. विवाह होने पर खाता पूर्ण माना जायेगा. वार्ड आठ की पार्षद गुड्डी देवी ने कहा कि इसमें सुविधा है कि गरीब अभिभावक यदि एक बार में एक हजार नहीं दे सकते, तो तोड़-तोड़ कर राशि जमा कर सकते हैं. पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने भी लोगों से इसमें बढ़-चढ़ कर खाता खुलवाने की अपील की. चंपानगर शिविर में मो इकबाल व मो पिंटू का, जबकि नाथनगर शिविर में बालकृष्ण साह, भगीरथ साह, श्रवण बाजोरिया, तसलीम राइन,जयशंकर साह आदि का योगदान रहा.