ट्रक ने पुलिस जीप को मारी ठोकर, सिपाही सहित दो मरे

गोपालपुर: नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर साक्षी धर्मकांटा के पास रविवार देर रात करीब 1:30 बजे खड़ी पुलिस गश्ती जीप को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. इससे जीप सड़क पर लगे एक मैजिक वाहन से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी. इस भीषण हादसे में पुलिस जीप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 9:51 AM
गोपालपुर: नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर साक्षी धर्मकांटा के पास रविवार देर रात करीब 1:30 बजे खड़ी पुलिस गश्ती जीप को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. इससे जीप सड़क पर लगे एक मैजिक वाहन से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी.

इस भीषण हादसे में पुलिस जीप में सवार गया जिला के वजीरगंज कोल्हन निवासी सिपाही अविनाश कुमार सिंह व मैजिक के खलासी सिलीगुड़ी के लीची बागान पल्ली निवासी मो अफरोज की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पुलिस जीप पर सवार गोपालपुर थाना के सअनि अखिलेश राय, सिपाही शंकर यादव, सुमन यादव, जितेंद्र सिंह व मैजिक चालक सिलीगुड़ी के लीची बागान पल्ली निवासी मो अलीमन गंभीर रूप से घायल हो गये.

ट्रक का चालक व खलासी फरार
हादसे की खबर पर दूसरे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी भागने में सफल रहा. पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने एएसपी रामाशंकर राय और थानाध्यक्ष सुदीन राम के साथ दुर्घटना वाली जगह पर पहुंच कर जायजा लिया. इसके बाद अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया. घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस मामले में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोषी चालक व खलासी की तलाश कर रही है.
रविवार की देर रात गोपालपुर थाना की पुलिस जीप से गश्ती पर निकली थी. जीप साक्षी धर्मकांटा के पास रुकी थी. पुलिस जीप के ठीक पीछे एक मैजिक वाहन खड़ी थी. इसी बीच अनियंत्रित गति से कुरसेला की ओर से आ रहे ट्रक ने पुलिस जीप को जोरदार ठोकर मार दी. पुलिस जीप गतिशील होकर मैजिक से टकराते हुए पास के एक गड्ढे में गिर गयी. इससे सिपाही अविनाश सिंह और मैजिक के खलासी मो अफरोज की मौके पर ही मौत हो गयी. गोपालपुर पुलिस ने सिपाही अविनाश सिंह और खलासी मो अफरोज के शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया है.
अविनाश की पहली और आखिरी पोस्टिंग बना गोपालपुर थाना
गया के वजीरगंज थाने के कोल्हन गांव निवासी अविनाश कुमार सिंह की पहली पोस्टिंग गोपालपुर थाना में वर्ष 2013 में हुई थी. दुर्भाग्य से यह अविनाश की आखिरी पोस्टिंग बन गयी. स्वभाव से मिलनसार व हंसमुख अविनाश अपने सहकर्मियों के साथ काफी कम समय में ही घुल मिल गया था. गोपालपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम कहते हैं कि अविनाश निर्भीक और बहादुर था. रात्रि गश्त में जाने में वह हमेशा आगे रहता था.

Next Article

Exit mobile version