पौधा लगाने से फल व छाया का मिलना तय

फोटो-पेड़ 4- एमएलटी कॉलेज में पौधा लगाते प्राचार्य व अन्य एमएलटी कॉलेज में छात्रों ने किया पौधारोपण सहरसा सिटी. एमएलटी कॉलेज में मंगलवार को बीएड विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. नवपदस्थापित प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव की मौजूदगी में महाविद्यालय परिसर में छाया देने वाले दर्जनों पौधे लगाये गये. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:03 PM

फोटो-पेड़ 4- एमएलटी कॉलेज में पौधा लगाते प्राचार्य व अन्य एमएलटी कॉलेज में छात्रों ने किया पौधारोपण सहरसा सिटी. एमएलटी कॉलेज में मंगलवार को बीएड विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. नवपदस्थापित प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव की मौजूदगी में महाविद्यालय परिसर में छाया देने वाले दर्जनों पौधे लगाये गये. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधा संतान की तरह होते हैं. उनकी खूब सेवा करनी चाहिए. समय आने पर वह हमें फल देता है. यदि फल नहीं भी देता है तो उसे छाया देने से कोई नहीं रोक सकता है. वृक्षों की कमी व इससे होने वाले दुष्परिणाम की चर्चा तो सभी करते हैं. इसके निराकरण के लिए छात्र छात्राओं सहित प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा. छायादार पेड़ से हरित वातावरण एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक परिवेश मिलेगी. इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ सुप्रिया सिन्हा, एनसीसी आफिसर चन्द्रशेखर अधिकारी, निशांत गुंजन, नृपेन्द्र नंदन, स्मिता झा, नीति, सुधीर सागर, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version