11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पराये घर में रह रहे हैं पीडि़त

सतरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में 25 अप्रैल को आयी भूकंप ने कई गरीब लोगों का अशियाना उजाड़ दिया था़ उसी दिन से लोगों के मन में भूकंप के प्रति भय बन गया है़ कई लोगों की जानें चली गयी़ भूकंप ने पटोरी निवासी ब्रह्मदेव साह के घर और परिवार दोनों को वीरान बना दिया है़ पीडि़त […]

सतरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में 25 अप्रैल को आयी भूकंप ने कई गरीब लोगों का अशियाना उजाड़ दिया था़ उसी दिन से लोगों के मन में भूकंप के प्रति भय बन गया है़ कई लोगों की जानें चली गयी़ भूकंप ने पटोरी निवासी ब्रह्मदेव साह के घर और परिवार दोनों को वीरान बना दिया है़ पीडि़त को दो कमरे का ईंट एवं खपरैल का घर था़ जो मिट्टी में मिल गया़ ब्रह्मदेव के परिवार व बच्चों को दूसरों के घर में शरण लेना पड़ रहा है. ़जिसकी फिक्र उसे मन ही मन खाये जा रही थी. घर विहीन इस परिवार की सुधि किसी भी पदाधिकारी ने नहीं ली है़ जिसके कारण सोमवार को ब्रह्मदेव की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर गिरने की सूचना सीओ व बीडीओ दोनो को दी गयी थी़ लेकिन कोई देखने तक नही पहंुचा़ मृतक के रंजीत, छोटू, अंकेश तीन पुत्र हैं. जिसे खाने व सोने के लिये लाले पड़ रहे हैं.फोटो- भूकंप 6- घर गिर जाने से बेघर हैं भकंप पीडि़त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें