profilePicture

भूविस्थापितों का एमजीआर जाम

– परेशान है एनटीपीसी प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोगप्रतिनिधि, कहलगांवएनटीपीसी के आरसी वन के भू-विस्थापितों ने एनटीपीसी में नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार को गोपालपुर के समीप एमजीआर जाम कर दिया. लगभग 50 की संख्या में भू-विस्थापित परिवार के सदस्य सुबह सात बजे से ही पटरी पर बैठ गये. दोपहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:03 PM

– परेशान है एनटीपीसी प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोगप्रतिनिधि, कहलगांवएनटीपीसी के आरसी वन के भू-विस्थापितों ने एनटीपीसी में नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार को गोपालपुर के समीप एमजीआर जाम कर दिया. लगभग 50 की संख्या में भू-विस्थापित परिवार के सदस्य सुबह सात बजे से ही पटरी पर बैठ गये. दोपहर में एनटीपीसी के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. भूविस्थापितों के प्रतिनिधियों से एनटीपीसी के कार्यालय में बात की. इसके बाद सभी रेलवे ट्रैक से हटे. पिछले दिनों नौकरी की मांग को लेकर किये गये जाम के बाद अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की मौजूदगी में एनटीपीसी प्रबंधन व भू-विस्थापितों के बीच वार्ता हुई थी. बैठक में आरसी-वन तथा आरसी-टू के सभी गांवों के 118 भू-विस्थापितों को सूची के आधार पर रोजगार देने की बात हुई थी. प्रबंधन का कहना है कि अब ये लोग अतिरिक्त 35 लोगों की लिस्ट ला कर रोजगार की मांग कर रहे हैं. इसके लिए इन लोगों ने एमजीआर जाम कर दिया. प्रशासन से नहीं मिल रहा सहयोग : प्रबंधन प्रबंधन का कहना है कि ये लोग बार-बार जाम कर एनटीपीसी के काम में बाधा पहंुचाते है. कई बार जाम करने वालों, पथराव करने वालों और कोयला गिराने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, लेकिन अब तक किसी पर भी कार्रवाई नहीं की गयी है. राज्य सरकार से हमें सहयोग नहीं मिलता.

Next Article

Exit mobile version