सड़क पर भर दिया नाले का कीचड़, 24 परगना के लोग परेशान
भागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज के पीछे स्थित 24 परगना मोहल्ले के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को नगर निगम की जेसीबी पहुंची. नाले की सफाई की. नाले से सारा कीचड़ निकाल सड़क पर फेंक दिया. कीचड़ से भरे सड़क से मुहल्ले के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. मोहल्ले में रहनेवाले तिलकामांझी भागलपुर […]
भागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज के पीछे स्थित 24 परगना मोहल्ले के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को नगर निगम की जेसीबी पहुंची. नाले की सफाई की. नाले से सारा कीचड़ निकाल सड़क पर फेंक दिया. कीचड़ से भरे सड़क से मुहल्ले के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. मोहल्ले में रहनेवाले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक शाम को अपने-अपने विभाग से जब वापस लौटे, तो मुहल्ले के गेट से अंदर जाना मुश्किल था. सभी शिक्षक पीछे से खेत होते हुए किसी तरह घर पहुंचे. 24 परगना मोहल्ले के सचिव डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि सफाई करना अच्छी बात है, लेकिन ऐसी सफाई का क्या मतलब कि पूरा मुहल्ला परेशान रहे. आने-जाने की दिक्कत, दुर्गंध से परेशानी हुई. डॉ जावेद अख्तर, डॉ ब्रजभूषण तिवारी ने भी आक्रोश व्यक्त किया.