गिरी छत, मां-बेटा गंभीर

फोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरखलीफाबाग चौक के समीप मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे संजय रजक के घर के छत की सीलिंग का आधा हिस्सा गिर गया. इससे संजय रजक की 40 वर्षीय पत्नी विद्या देवी व पुत्र अंकित भारती गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. परिजनों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 11:03 AM

फोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरखलीफाबाग चौक के समीप मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे संजय रजक के घर के छत की सीलिंग का आधा हिस्सा गिर गया. इससे संजय रजक की 40 वर्षीय पत्नी विद्या देवी व पुत्र अंकित भारती गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. परिजनों का कहना था कि अंकित भट्ठी पर चाय बना रहा था और उसकी मां भट्ठी में कोयला डाल रही थी. इसी दौरान छत की मोटे और बड़े-बड़े टुकड़े गिर गये. इसके कारण विद्या देवी की पीठ, कमर व पैर पर चोट लगी. अंकित भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया. परिजनों का कहना था कि भूकंप के चलते ऐसा हुआ है. ज्ञात हो कि जिस घर की छत गिरी है, वह देखने से काफी पहले बना हुआ लगता है.

Next Article

Exit mobile version