श्रम सुविधा पोर्टल पर कार्यशाला आयोजित
कहलगांव. एनटीपीसी लिमिटेड कहलगांव में श्रम व नियोजन मंत्रालय भारत सरकार पटना शाखा की ओर से श्रम सुविधा पोर्टल पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. समूह महाप्रबंधक एनएन मिश्रा ने उपकेंद्रीय श्रमायुक्त पटना एके सेन, सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) पाकुड़ आनंद कुमार एवं अन्य विभागाध्यक्ष का स्वागत किया. उपकेंद्रीय श्रमायुक्त पटना एके सेन ने श्रम […]
कहलगांव. एनटीपीसी लिमिटेड कहलगांव में श्रम व नियोजन मंत्रालय भारत सरकार पटना शाखा की ओर से श्रम सुविधा पोर्टल पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. समूह महाप्रबंधक एनएन मिश्रा ने उपकेंद्रीय श्रमायुक्त पटना एके सेन, सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) पाकुड़ आनंद कुमार एवं अन्य विभागाध्यक्ष का स्वागत किया. उपकेंद्रीय श्रमायुक्त पटना एके सेन ने श्रम सुविधा पोर्टल के कार्यों के बारे में जानकारी दी. सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) आनंद कुमार ने सीआरआइएम विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दी. दूसरे चरण में एनटीपीसी के ठेकेदारों एवं विक्रेताओं को श्रम सुविधा पोर्टल के लिये जागरूक किया गया. अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रभात राय ने श्रम सुविधा पोर्टल कार्यशाला आयोजित करने के लिए श्रम एवं नियोजन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों को धन्यवाद दिया.