आंधी ने टूट गये आम के कई पेड़
कहलगांव. सोमवार दोपहर बाद आयी तेज आंधी और ओलावृष्टि के कारण आम के कई बगीचों में आम के पेड़ गिर गये. जमुनिया टोला के अशोक कुमार साह के आठ आम के पेड़ पूरी तरह से टूट गये. दो अन्य पेड़ों की मोटी-मोटी डाल टूट गयी. उन्होंने बताया कि करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ […]
कहलगांव. सोमवार दोपहर बाद आयी तेज आंधी और ओलावृष्टि के कारण आम के कई बगीचों में आम के पेड़ गिर गये. जमुनिया टोला के अशोक कुमार साह के आठ आम के पेड़ पूरी तरह से टूट गये. दो अन्य पेड़ों की मोटी-मोटी डाल टूट गयी. उन्होंने बताया कि करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा बगल के प्रफुल्ल कुमार साह, लक्ष्मी प्रसाद साह तथा राजेश साह के आम के कई पेड़ टूट गये हैं.