सरोज राय के परिजनों को राजद नेता ने दी आर्थिक मदद
खरीक. राजद नेताओं ने मंगलवार को तुलसीपुर पहंुच कर लापता भाजपा नेता सरोज राय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. राजद जिलाध्यक्ष तिरूपतिनाथ यादव ने कहा कि लापता संजीव राय एक जुझारू, राजनीतिक कार्यकर्ता रहे हैं. उनके परिजनों के साथ पूरा राजद परिवार है. हमलोगों से जो भी बन […]
खरीक. राजद नेताओं ने मंगलवार को तुलसीपुर पहंुच कर लापता भाजपा नेता सरोज राय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. राजद जिलाध्यक्ष तिरूपतिनाथ यादव ने कहा कि लापता संजीव राय एक जुझारू, राजनीतिक कार्यकर्ता रहे हैं. उनके परिजनों के साथ पूरा राजद परिवार है. हमलोगों से जो भी बन पायेगा हरसंभव मदद करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले को लेकर डीजीपी से मिलकर बात रखेंगे. मौके पर समाजसेवी लालबहादुर शास्त्री ने लापता सरोज राय की पत्नी बेला देवी को नगद दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि लापता सरोज की बरामदगी जल्द से जल्द करवाने की दिशा में पहल करेंगे. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, जिलाध्यक्ष तिरूपतिनाथ यादव, नंदू यादव आदि मौजूद थे.