profilePicture

गड्ढे में तब्दील हुुआ भैना पुल का डायवर्सन

– आये दिन गड्ढे में फंस कर खराब हो रहे ट्रक, लग रहा जाम कहलगांव. त्रिमुहान के समीप भैना पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों के परिचालन के लिए 56 लाख रुपये खर्च कर बनवाया गया डायवर्सन हल्की बारिश में ही वाहनों के चलने लायक नहीं रह जाता है. जनवरी के अंत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 11:03 AM

– आये दिन गड्ढे में फंस कर खराब हो रहे ट्रक, लग रहा जाम कहलगांव. त्रिमुहान के समीप भैना पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों के परिचालन के लिए 56 लाख रुपये खर्च कर बनवाया गया डायवर्सन हल्की बारिश में ही वाहनों के चलने लायक नहीं रह जाता है. जनवरी के अंत में संवेदक ने डायवर्सन का निर्माण करा एनएच को सौंपा था. इसके बाद इस पर परिचालन तो शुरू हुआ, लेकिन आये दिन पर इस पर भारी ट्रकों के फंसने का सिलसिला जारी है. कई बार डायवर्सन में ट्रक फंस कर खराब हो जाते हैं, जिससे परिचालन वनवे हो जाता है. इस हालत में घोघा व डायवर्सन से पकड़तल्ला तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जाम में आम जनता से लेकर एंबुलेंस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी घंटों फंसे रहे. वर्षा के कारण डायवर्सन गड्ढे में तब्दील हो गया है. इन गड्ढों में जाने से ट्रकों के गुल्ले टूट जाते हैं. एनएच या संवेदक द्वारा इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है. एनएच के पदाधिकारी को फोन करने पर फोन रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version