अब निगम भेजेगा शारदा-महादेव टॉकिज को नोटिस
– निगम का लगभग 25 लाख रुपया टैक्स का बकाया- निगम कई बार कर चुका है नोटिस संवाददाता, भागलपुरशारदा व महादेव टॉकिज पर वाणिज्य कर की बकाया राशि जमा नहीं करने को लेकर मंगलवार को दोनों सिनेमा हॉल की जमीन को सरकार ने जब्त कर लिया. अब नगर निगम दोनों टॉकिज पर अपनी बकाया राशि […]
– निगम का लगभग 25 लाख रुपया टैक्स का बकाया- निगम कई बार कर चुका है नोटिस संवाददाता, भागलपुरशारदा व महादेव टॉकिज पर वाणिज्य कर की बकाया राशि जमा नहीं करने को लेकर मंगलवार को दोनों सिनेमा हॉल की जमीन को सरकार ने जब्त कर लिया. अब नगर निगम दोनों टॉकिज पर अपनी बकाया राशि जमा करने को लेकर एक और नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. दोनों टॉकिज पर निगम का लगभग 25 लाख रुपये बकाया है. निगम की कर शाखा नोटिस भेजने की तैयारी में लग गयी है. हालांकि दोनों सिनेमा हॉल को निगम ने पिछले वर्ष भी नोटिस भेजा था, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला था. निगम की कर शाखा के मुताबिक शारदा सिनेमा हॉल पर लगभग 17 लाख और महादेव सिनेमा हॉल पर लगभग आठ लाख रुपये का बकाया है. दोनों सिनेमा हॉल को 2007- 08 से निगम लगातार नोटिस भेज रहा है, लेकिन प्रोपराइटर ने कोई जवाब नहीं दिया. निगम को दिये आवेदन में प्रोपराइटर ने बताया था कि उनका सिनेमा हॉल बंद है, इसलिए टैक्स की राशि नहीं ली जाये. टैक्स दारोगा शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि हर साल महादेव टॉकिज से 30 हजार व शारदा टॉकिज से 40 हजार रुपये टैक्स बनता है. लेकिन दोनों सिनेमा हॉल ने कई साल से टैक्स की राशि जमा नहीं की है. निगम जल्द ही राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजेगा