डॉक्टर-परिजन मारपीट मामले में गार्ड पर गिरी गाज
– जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने इमरजेंसी में तैनात तीन गार्ड को नौकरी से हटाया – कार्यालय में सभी एचओडी की हुई बैठक, डॉक्टर के ड्यूटी लिस्ट में हो सकती है फेरबदल वरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच में मंगलवार को जूनियर डॉक्टर और परिजनों के बीच हुई मारपीट मामले में तीन सुरक्षा गार्ड को नौकरी से हटा दिया गया […]
– जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने इमरजेंसी में तैनात तीन गार्ड को नौकरी से हटाया – कार्यालय में सभी एचओडी की हुई बैठक, डॉक्टर के ड्यूटी लिस्ट में हो सकती है फेरबदल वरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच में मंगलवार को जूनियर डॉक्टर और परिजनों के बीच हुई मारपीट मामले में तीन सुरक्षा गार्ड को नौकरी से हटा दिया गया है. मामले को लेकर अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और अधीक्षक की बैठक हुई. इसमें आये दिन चिकित्सक व परिजनों के बीच होने वाले मारपीट को कैसे रोका जाये, इस पर चर्चा की गयी. चिकित्सकों का कहना था कि जब भी मरीज की मौत होती है सबसे पहले चिकित्सक से परिजन उलझते हैं और नौबत मारपीट तक पहुंच जाती है. मंगलवार को मारपीट में चोटिल जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक से शिकायत की थी कि घटना के वक्त एक भी सुरक्षा गार्ड बीच-बचाव करने नहीं पहुंचा. इसी वजह से एक चिकित्सक के हाथ में चोट आयी और कर्मचारी की अंगुली कट गयी. इसी आरोप पर अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए वहां तैनात तीनों सुरक्षा गार्ड को नौकरी से हटा दिया. शुक्रवार को सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक के साथ अधीक्षक बैठक करेंगे और इलाज में होने वाली परेशानी को दूर करने पर चर्चा करेंगे. इस संबंध में अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का कहना है कि अस्पताल में मारपीट की घटना नहीं हो, इसके लिए हमलोग सभी चिकित्सकों से बात कर रहे हैं और निदान का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में गार्ड पर कार्रवाई की गयी है. आगे भी ठीक से काम नहीं करने वाले गार्ड को नौकरी से हटाया जायेगा. चिकित्सकों के ड्यूटी लिस्ट बदलने पर भी विचार किया जा रहा है.