निरंजन के मोबाइल में मिली ब्लू फिल्में

– ट्विंकल हत्या कांड- ऑनर किलिंग बिंदु पर पुलिस कर रही जांचसंवाददाता, भागलपुरअलीगंज के पवनपुत्र हनुमान कॉलोनी में 24 अपै्रल की रात हुई सोलह वर्षीय लड़की ट्विंकल कुमारी हत्या मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस शुरुआती दिनों से ऑनर किलिंग बिंदु पर जांच कर रही है. जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 9:04 PM

– ट्विंकल हत्या कांड- ऑनर किलिंग बिंदु पर पुलिस कर रही जांचसंवाददाता, भागलपुरअलीगंज के पवनपुत्र हनुमान कॉलोनी में 24 अपै्रल की रात हुई सोलह वर्षीय लड़की ट्विंकल कुमारी हत्या मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस शुरुआती दिनों से ऑनर किलिंग बिंदु पर जांच कर रही है. जांच में पुलिस को ऑनर किलिंग बिंदु से जुड़े कई सबूत हाथ लगे हैं. मृतका की मां पूनम देवी का कहना है कि उसके पति निरंजन सिंह ने ही ट्विंकल की हत्या की है, क्योंकि निरंजन का माला देवी नामक एक महिला से अवैध संबंध था. इसका ट्विंकल विरोध करती थी. माला देवी निरंजन के घर भी आती थी. इस कारण ट्विंकल को रास्ते से हटा दिया गया. पुलिस ने जब निरंजन के मोबाइल की जांच की तो उसमें कई ब्लू फिल्में भी मिली है. पुलिस ने निरंजन के मोबाइल का डिटेल्स भी निकाला, जिसमें यह बात सामने आयी है कि 24 अप्रैल को निरंजन काफी देर तक अपने घर पर था. उस दौरान ट्विंकल की सहेली भी उसके साथ थी. पुलिस का कहना है कि सहेली के जाने के बाद निरंजन ने ट्विंकल की हत्या कर दी और फिर दुकान चला गया. निरंजन का घंटा घर के पास मुरगा की दुकान है. पुलिस निरंजन को खोज रही है, लेकिन वह अपने घर में नहीं रह रहा है. पत्नी पूनम का कहना है कि विवि इलाके में आजकल निरंजन छिप कर रहता है. वह दुकान भी नहीं जा रहा है. ट्विंकल की हत्या मामले में उसके पिता निरंजन सिंह ने बबरगंज थाने में केस दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि ट्विंकल की गला दबा कर हत्या की गयी है. घर के एक कमरे में उसकी लाश नग्न लाश मिली थी.

Next Article

Exit mobile version