अब तक 1086 किसानों को मिली राशि
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड की 28 पंचायतों में से 14 पंचायतों में फसल क्षति मुआवजा का वितरण किया गया है. अब तक 1086 किसानों के खाते में एक करोड़ पांच लाख 82 हजार 370 रुपये भेजे गये हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कोदवार, घोघा, भोलसर, कुर्मा, धनौरा, वंशीपुर, सलेमपुर सैनी, रामपुर, एकडारा, […]
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड की 28 पंचायतों में से 14 पंचायतों में फसल क्षति मुआवजा का वितरण किया गया है. अब तक 1086 किसानों के खाते में एक करोड़ पांच लाख 82 हजार 370 रुपये भेजे गये हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कोदवार, घोघा, भोलसर, कुर्मा, धनौरा, वंशीपुर, सलेमपुर सैनी, रामपुर, एकडारा, अंतीचक, श्यामपुर, गौगट्टा, वैसा पंचायतों के 1986 किसानों की सूची बैंकों को भेज दी गयी है. आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में पैसे भेज दिये जायेंगे. उन्होंने बताया शेष 14 पंचायतों में डाटा इंट्री का कार्य चल रहा है. किसानों द्वारा आवेदन के साथ बैंक एकाउंट नहीं देने के कारण देरी हो रही है. प्रशस्तडीह, जानीडीह, पक्कीसराय, एकचारी, कैरिया, अंगारी, महेशामंुडा, लगमा, बिरबन्ना, किसनदासपुर, ओरियप, रामजानीपुर, नंदलालपुर आदि पंचायतों के किसानों को भी सप्ताह भर में मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. निधन पर शोक कहलगांव. प्रखंड कांग्रेस भवन में प्रखंड अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में कहलगांव घाट रोड निवासी कांग्रेसी नेता निशिकांत साह के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. 19 मई की शाम 80 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था. शोक सभा में मदनमोहन सिंह, भोला प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार मिश्रा, केशव कुमार मिश्रा, मनोज कुमार झा, प्रवीण कुमार राणा, अरुण गुप्ता आदि थे.