तसवीर: सुरेंद्र – अपर समाहर्ता(राजस्व) ने की अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक – वेबसाइट पर दखल-देहानी की निर्धारित तिथि को मामले का निबटारा हो वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि जून तक वास विहीन परिवार के सर्वेक्षण का काम पूरा होना चाहिए. योजना का काम कई माह से चल रहा है, मगर अभी तक सर्वे का काम कई प्रखंडों में नहीं हो सका है. वे बुधवार को जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में सभी अधिकारियों को अपने कामों का अभिलेख रजिस्टर तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने दखल दिहानी के लिए समय सीमा तीन माह के बढ़ा दी है. इसके तहत 30 जून तक सभी दखल दिहानी के मामले को पूरा करना है. जिले के प्रखंडों में दखल दिहानी के मामले का निबटारा कार्यक्रम निर्धारित कर वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है. दखल दिहानी मामले का निबटारा प्रखंड स्तर पर मंगलवार व शुक्रवार को होता है. उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम वाले दिन ही प्रखंड में अंचलाधिकारी द्वारा दखल दिहानी की कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे अपने सभी कार्यों का अभिलेख तैयार करके रखें. मौके पर सभी अंचलाधिकारी के अलावा डीसीएलआर सुबीर रंजन भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जून तक पूरा करें वास विहीन परिवार का सर्वेक्षण
तसवीर: सुरेंद्र – अपर समाहर्ता(राजस्व) ने की अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक – वेबसाइट पर दखल-देहानी की निर्धारित तिथि को मामले का निबटारा हो वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि जून तक वास विहीन परिवार के सर्वेक्षण का काम पूरा होना चाहिए. योजना का काम कई माह से चल रहा है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement