अब 13 वां वित्त आयोग के नाम से नहीं आयेगा पैसा: डीडीसी
फोटो- सिटी राजेश डीडीसी चंद्रशेखर सिंह ने सबौर प्रखंड में जनप्रतिनिधियों को बतायाप्रतिनिधिसबौर: अब बीआरजीएफ व 13 वां वित्त आयोग में नहीं आयेगा पैसा. इसलिए इसमें जो भी लंबित योजना है, उसे पूरा कर लें. ये बातें उप विकास आयुक्त चंद्रेशखर सिंह ने बुधवार को प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही. वे […]
फोटो- सिटी राजेश डीडीसी चंद्रशेखर सिंह ने सबौर प्रखंड में जनप्रतिनिधियों को बतायाप्रतिनिधिसबौर: अब बीआरजीएफ व 13 वां वित्त आयोग में नहीं आयेगा पैसा. इसलिए इसमें जो भी लंबित योजना है, उसे पूरा कर लें. ये बातें उप विकास आयुक्त चंद्रेशखर सिंह ने बुधवार को प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही. वे प्रखंड में प्रखंड व मनरेगा कार्यालय की नियमित निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंंने सरकार के निर्देश के आलोक में अभिलेखों का रख रखाव व योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और संतोष जताया. लेकिन इंदिरा आवास की पूर्णता की स्थिति में कमी देख असंतोष जताया. श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों के पंचायतों में अधिकतर चापाकल खराब होने की शिकायत पर कहा आप एक सूची बना कर बीडीओ को दे दे . हमलोग जिला में इस पर कार्रवाई करेंगे. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रमुख आरती यादव , सभी मुखिया व पंचायत समिति शामिल हुए.