profilePicture

मारपीट-फायरिंग का आरोप—फोटो आशुतोष

भागलपुर : लीची बगान मालिक व तेलघी (खरीक) निवासी गौतम कुमार ने अपने गोतिया के कुछ लोगों पर मारपीट और हवाई फायरिंग का आरोप आरोप लगाया है. गौतम का कहना है कि वह शाम में अपने बगान से लौट रहा था. इस दौरान गोतिया के लोगों ने फायरिंग की और उसका अपहरण कर लिया. उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 1:03 AM

भागलपुर : लीची बगान मालिक व तेलघी (खरीक) निवासी गौतम कुमार ने अपने गोतिया के कुछ लोगों पर मारपीट और हवाई फायरिंग का आरोप आरोप लगाया है. गौतम का कहना है कि वह शाम में अपने बगान से लौट रहा था. इस दौरान गोतिया के लोगों ने फायरिंग की और उसका अपहरण कर लिया. उसे बिहपुर ले जाकर मारपीट की. गौतम के मुताबिक, जमीन को लेकर गोतिया से उसका विवाद चल रहा है. मारपीट में गौतम को अंदरूनी चोट आयी है. बिहपुर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया है.नशाखुरानी का शिकार—आशुतोषभागलपुर : हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस मेंे नशा खुरानी गिरोह के सदस्य ने एक युवक को बेहोश कर उसका सारा सामान लूट लिया. युवक को रेल पुलिस ने भागलपुर में बेहोशी की हालत में उतारा और रेल अस्पताल में भरती कराया. लेकिन देर रात युवक की हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया. युवक की पहचान नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version