पिता ने बताया कि प्रशांत डिप्रेशन में था, इस कारण उसने आत्महत्या कर ली. इन दिनों वह एकांत में रहना ज्यादा पसंद करता था. हालांकि परिजन यह नहीं बता पाये कि प्रशांत की डिप्रेशन की क्या वजह थी. प्रशांत के फूफा विजय चौधरी अधिवक्ता है और वे बुधवार को कोर्ट गये थे, जबकि फुआ एक शादी में गयी थी. घर पर प्रशांत अकेला था. उसने गमछा के सहारे पंखा से फांसी लगा ली थी. घरवाले जब वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर थानेदार राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. उधर, रजाैन से प्रशांत के माता-पिता भी कमलनगर पहुंच गये.
Advertisement
फांसी लगा कर छात्र ने दी जान
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी में बुधवार को एक छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रशांत कुमार (21) डीएन सिंह कॉलेज भूसिया (रजाैन) में बी कॉम पार्ट-टू का छात्र था और अपने फुआ के घर कमलनगर कॉलोनी में रहता था. प्रशांत मूलत: रजाैन थाना क्षेत्र के रूपसा गांव निवासी […]
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी में बुधवार को एक छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक प्रशांत कुमार (21) डीएन सिंह कॉलेज भूसिया (रजाैन) में बी कॉम पार्ट-टू का छात्र था और अपने फुआ के घर कमलनगर कॉलोनी में रहता था. प्रशांत मूलत: रजाैन थाना क्षेत्र के रूपसा गांव निवासी रविंद्र चौधरी का इकलौता पुत्र था. रविंद्र पेशे से किसान हैं और दो दिन पूर्व ही पुत्र से उनकी बात हुई थी.
नशे का आदी था प्रशांत : पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से सुलेशन लगा कपड़ा बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि प्रशांत नशे का आदी थी. वह सुलेशन का नशा करता था. इस कारण उसके कमरे से वह बरामद हुआ है. वहीं पिता रविंद्र चौधरी का कहना है कि प्रशांत कभी नशा नहीं करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement