भरना पड़ा जुर्माना: न बहाना काम आया, न पैरवी बेटिकट यात्रियों की खैर नहीं
भागलपुर: ब्रांडेड टी-शर्ट और जींस पहने कुछ युवा, कुछ फॉर्मल शर्ट-पैंट पहने प्रौढ़ और कुछ महिलाएं भी. साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी कीएसी बोगी से उतरने वाले ऐसे और भी कई लोग दिखने में तो संभ्रांत घरों से थे, लेकिन पास वैध टिकट नहीं था. इन लोगों के पास या तो जेनरल टिकट था या फिर कोई सरकारी […]
भागलपुर: ब्रांडेड टी-शर्ट और जींस पहने कुछ युवा, कुछ फॉर्मल शर्ट-पैंट पहने प्रौढ़ और कुछ महिलाएं भी. साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी कीएसी बोगी से उतरने वाले ऐसे और भी कई लोग दिखने में तो संभ्रांत घरों से थे, लेकिन पास वैध टिकट नहीं था. इन लोगों के पास या तो जेनरल टिकट था या फिर कोई सरकारी आइडी. सघन टिकट चेकिंग अभियान में न तो किसी का बहाना काम आया, न कोई पैरवी. सब ने अलग-अलग तरह का तिकड़म भिड़ाया, लेकिन किसी को भी बख्शा नहीं गया.
एसएस ओंकार प्रसाद, डिप्टी एसएस डीसी झा, एसीएम वीटी राव का साफ निर्देश कि जुर्माना भरिये, नहीं तो हवालात जाने के लिए तैयार रहिये. ठसम-ठस भरे एसी बोगी से जब अवैध यात्रियों की छंटाई हुई, तो अन्य यात्रियों ने काफी राहत की सांस ली. एक युवक जब पकड़ा गया तो जीजाजी के पास टिकट होने का बहाना बनाया. एसएस ने एक टीटीइ के साथ पूरी बोगी में चेक करने को कहा, तब जाकर उसका झूठ पकड़ में आया और जुर्माना लगा. ट्रेन खुलते-खुलते एक महिला ने पकड़े गये संबंधी को छोड़ने की गुहार लगायी, लेकिन रेल प्रशासन ने उन्हें संबंधी की चिंता छोड़ ट्रेन पकड़ने की सलाह दी.
प्रभात खबर के अभियान व रेलवे का साथ मिलने से इन दिनों विभिन्न ट्रेनों में एसी का सफर सुखद बना हुआ है. डीआरएम राजेश अर्गल ने लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बुधवार को भी आरपीएफ के जवानों के साथ टीटीइ ने अप व डाउन इंटरसिटी और वनांचल एक्सप्रेस से कुल 113 अवैध टिकट व बेटिकट यात्रियों को पकड़ कुल 31 हजार 450 रुपये वसूले.
इंटरसिटी में दानापुर के टीटीइ की लगती है ड्यूटी. एसी में बेटिकट यात्र को लेकर इंटरसिटी को बदनाम ट्रेन माना जाता है. अप व डाउन साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी में रेलकर्मियों के अलावा लोकल बेटिकट यात्रियों का कब्जा रहता है. टीटीइ से भी इनकी सेटिंग रहती है. प्रभात खबर द्वारा रेलवे की एसी बोगियों की जमीनी हकीकत दिखाने के बाद डीआरएम ने भी माना था कि टीटीइ के रहमोकरम पर भी लोकल यात्री बेटिकट यात्र करते हैं. ऐसे यात्री एसी बोगी यात्रियों के सुखद सफर में व्यवधान बनते हैं.
अभियान के लिए प्रभात खबर का धन्यवाद : अमन
बुधवार को साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी से भागलपुर आये पीरपैंती विधायक सघन चेकिंग अभियान को देख कर हतप्रभ थे. काफी दिनों के बाद दल-बल के साथ उन्होंने भागलपुर स्टेशन पर ऐसा नजारा देखा. सफर का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य दिनों की अपेक्षा एसी बोगी काफी खाली-खाली दिखी. अभियान की बदौलत यात्रियों का सफर आरामदेह हो गया है. इसके लिए प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है.