राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी

कहलगांव. प्रखंड कांग्रेस भवन कहलगांव में राजीव गांधी की पुण्यतिथि प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में मनायी गयी. मौके पर मदन मोहन सिंह, भोला प्रसाद साह, सरबर खां, केशव कुमार मिश्र, मनोज झा, अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे. आतंकवाद विरोध दिवस पर ली शपथ अनुमंडल कार्यालय कहलगांव में 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:04 PM

कहलगांव. प्रखंड कांग्रेस भवन कहलगांव में राजीव गांधी की पुण्यतिथि प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में मनायी गयी. मौके पर मदन मोहन सिंह, भोला प्रसाद साह, सरबर खां, केशव कुमार मिश्र, मनोज झा, अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे. आतंकवाद विरोध दिवस पर ली शपथ अनुमंडल कार्यालय कहलगांव में 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. अनुमंडल कार्यालय में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों को शपथ दिलायी गयी कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे. प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजामोहन सिंह ने अंचल व प्रखंड कर्मियों को शपथ दिलायी. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version