profilePicture

काम करने गया था नागपुर, नहीं लौटा अफरोज

तसवीर : प्रभात खबर के वाट्स एप परकैप्सन : एसएसपी ऑफिस में मां के साथ पहुंची बीबी लाडली- एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची पत्नी बीबी लाडली- पड़ोसी मो नायद पर लगाया पति को गायब करने का आरोप- कार्रवाई के लिए एसएसपी ने महिला को भेजा मोजाहिदपुर थानासंवाददाता, भागलपुर भथुआ बाड़ी, हबीबपुर निवासी मो अफरोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

तसवीर : प्रभात खबर के वाट्स एप परकैप्सन : एसएसपी ऑफिस में मां के साथ पहुंची बीबी लाडली- एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची पत्नी बीबी लाडली- पड़ोसी मो नायद पर लगाया पति को गायब करने का आरोप- कार्रवाई के लिए एसएसपी ने महिला को भेजा मोजाहिदपुर थानासंवाददाता, भागलपुर भथुआ बाड़ी, हबीबपुर निवासी मो अफरोज (25) पिछले छह माह से लापता है. वह काम करने नागपुर गया था, इसके बाद से घर नहीं लौटा है. मोबाइल से भी परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में अफरोज की पत्नी बीबी लाडली और सास बीबी जरीना पहुंची. एसएसपी से मिल कर लाडली ने पूरी बात बतायी. एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई के लिए दोनों महिलाओं को मोजाहिदपुर थाने भेज दिया. बीबी लाडली ने बताया कि मौलानाचक में उसका मायका है. उसी मुहल्ले के रहने वाले मो नायद अफरोज को कपड़ा कंपनी में काम लगवाने की बात कह कर साथ में नागपुर ले गया था. नायद तो घर लौट आया, लेकिन अफरोज का अब तक पता नहीं है. पूछने पर भी नायद कोई जवाब नहीं देता है. बीबी लाडली का कहना है कि उसके पति ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार हो गये हैं. पुलिस उन्हें खोजने में मदद करे.

Next Article

Exit mobile version