एसएसबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य का निधन

कहलगांव. कहलगांव के शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य तथा राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो डॉ नवल किशोर मिश्र का निधन भागलपुर स्थित उनके आवास में बुधवार की रात को हो गया. उनके निधन पर महाविद्यालय के छात्रों तथा कर्मचारियों में शोक छा गया. एसएसबी कॉलेज में शोक भी मनाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

कहलगांव. कहलगांव के शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य तथा राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो डॉ नवल किशोर मिश्र का निधन भागलपुर स्थित उनके आवास में बुधवार की रात को हो गया. उनके निधन पर महाविद्यालय के छात्रों तथा कर्मचारियों में शोक छा गया. एसएसबी कॉलेज में शोक भी मनाया गया. प्राचार्य ने की शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठककहलगांव. कहलगांव के एसएसबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ राघवेंद्र नारायण आर्य ने कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक की. प्राचार्य ने बताया कि यह उनकी प्रथम औपचारिक बैठक थी जिसमें महाविद्यालय की विविध समस्याओं पर सभी से राय लिये गये. उन्होंने कहा कि गणित के शिक्षक के अभाव में विभाग के संचालन की व्यवस्था, नैक द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देने, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने संबंधी विषय पर चर्चा हुई. अंत में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ नवलकिशोर मिश्र के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version