रद्द हो सकता है केसी इंडेन का लाइसेंेस

जांच में मिली अनियमितता, होगी लाइसेंस रद्द करने के लिए कार्रवाईडीएम के निर्देश पर जिला आपूर्ति की टीम ने की थी जांच, 86 सिलेंडर कम मिले – सुरक्षा मानकों का भी नहीं किया गया था पालन, गोदाम में लटक रहे थे बिजली के तारवरीय संवाददाता, भागलपुर घरेलू गैस वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:04 PM

जांच में मिली अनियमितता, होगी लाइसेंस रद्द करने के लिए कार्रवाईडीएम के निर्देश पर जिला आपूर्ति की टीम ने की थी जांच, 86 सिलेंडर कम मिले – सुरक्षा मानकों का भी नहीं किया गया था पालन, गोदाम में लटक रहे थे बिजली के तारवरीय संवाददाता, भागलपुर घरेलू गैस वितरण में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने केसी इंडेन गैस एजेंसी जांच करायी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) वंदना कुमारी के नेतृत्व में टीम ने पिछले दिनों केसी इंडेन का औचक निरीक्षण किया था. डीएम को दिये अपनी रिपोर्ट में डीएसओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां कई तरह की अनियमितता पायी गयी. गोदाम में स्टॉक की गिनती के दौरान घरेलू व व्यावसायिक मिला कर कुल 86 सिलिंडर कम पाये गये थे. इसके अलावा गोदाम में सुरक्षा मानकों का भी सही तरीके से अनुपालन नहीं किया गया था. गोदाम में बिजली की वायरिंग सुरक्षित तरीके से नहीं पायी गयी. बिजली के ढीले तार जहां-तहां सिलिंडर के पास लटक रहे थे. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सका है. इसके अलावा वितरण को लेकर उपभोक्ताओं की कई शिकायतें भी सही पायी गयी. डीएम डॉ यादव ने बताया कि फिलहाल रिपोर्ट के आधार पर एजेंसी के संचालक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए इंडियन ऑयल कंपनी को उसका लाइसेंस रद्द कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version