जमीन विवाद में मारपीट

कहलगांव. अमडंडा थाना अंतर्गत अमडंडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में ंरूदल ठाकुर, अमरजीत ठाकुर, राजकुमार ठाकुर घायल हो गये. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. रूदल ठाकुर ने अमडंडा थाना में संजीव ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, रंजीत ठाकुर सभी के पिता सुमेरी ठाकुर, सुमेरी ठाकुर के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:04 PM

कहलगांव. अमडंडा थाना अंतर्गत अमडंडा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में ंरूदल ठाकुर, अमरजीत ठाकुर, राजकुमार ठाकुर घायल हो गये. इनका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. रूदल ठाकुर ने अमडंडा थाना में संजीव ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, रंजीत ठाकुर सभी के पिता सुमेरी ठाकुर, सुमेरी ठाकुर के पिता स्वर्गीय गोविंद ठाकुर को मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. दूसरे पक्ष से राजकुमार ठाकुर ने रूदल ठाकुर पिता सहदेव ठाकुर, अमरजीत ठाकुर पिता रूदल ठाकुर, महेंद्र ठाकुर पिता जलधर ठाकुर, विशेश्वर ठाकुर पिता जलधर ठाकुर, सहदेव ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं घोघा थाना अंतर्गत कोदवार गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में मुनिल कुमार घायल हो गया. उसका प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं कहलगांव थाना अंतर्गत चेथरियापीर, वंृदावन कॉलोनी का कपिल मंडल मारपीट में घायल हो गया. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. मारपीट व पैसा छीनने का केस दर्जकहलगांव. कहलगांव थाना में पैठानपुरा निवासी देवराज जायसवाल ने राजा मंडल फंटूस मंडल, सचिन मंडल व छोटू मंडल पर बुधवार की रात में 25 सौ रुपये छीनने, मारपीट करने व कपड़े को फाड़ने का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version