विद्युत आपूर्ति आपूर्ति चरमरायी

कहलगांव. बड़ती गरमी के साथ ही कहलगांव में विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी है. बुधवार सुबह से ही दिन भर बिजली कटती रही. उमस भरी गरमी में शहरवासी परेशान रहे. भदेर पावर सबस्टेशन से संपर्क करने पर बताया कि 10 बजे सुबह में करीब एक घंटा तक कुलकुलिया ग्रिड से पावर सब स्टेशन में लाइन बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 11:04 PM

कहलगांव. बड़ती गरमी के साथ ही कहलगांव में विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी है. बुधवार सुबह से ही दिन भर बिजली कटती रही. उमस भरी गरमी में शहरवासी परेशान रहे. भदेर पावर सबस्टेशन से संपर्क करने पर बताया कि 10 बजे सुबह में करीब एक घंटा तक कुलकुलिया ग्रिड से पावर सब स्टेशन में लाइन बाधित थी. शाम 5 बजे से 8:50 तक सरसहाय स्कूल के पास बिजली पोल को शिफ्ट किया जा रहा था, जिससे लाइन बाधित थी. उसके उपरांत हल्की-फुल्की तकनीकी फॉल्ट में लाइन बाधित रही. कुलकुलिया ग्रिड से संपर्क करने पर बताया कि ग्रिड के कहलगांव पावर सब स्टेशन में कुछ तकनीकी खराबी थी. इस कारण एक घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version