मौलवी परीक्षा में एक बेंच पर तीन छात्र
मुसलिम हाइस्कूल में अनियमिततासंवाददाता भागलपुर : जिले के पांच केंद्रों पर चल रही मौलवी व फोकानिया परीक्षा में एक केंद्रों को छोड़ बाकी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मुसलिम इंटर लेवल हाई स्कूल में गुरुवार को भी एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया. परीक्षार्थी एक -दूसरे से पूछताछ कर उत्तर […]
मुसलिम हाइस्कूल में अनियमिततासंवाददाता भागलपुर : जिले के पांच केंद्रों पर चल रही मौलवी व फोकानिया परीक्षा में एक केंद्रों को छोड़ बाकी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मुसलिम इंटर लेवल हाई स्कूल में गुरुवार को भी एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया. परीक्षार्थी एक -दूसरे से पूछताछ कर उत्तर लिख रहे हैं. डीइओ ने बताया कि सरकारी बैठक में पटना आये हैं. भागलपुर पहुंचने पर स्कूल प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को मौलवी परीक्षा में अरबी प्रथम व अरबी द्वितीय और फोकानिया परीक्षा में दीनीयात प्रथम व दीनीयात द्वितीय की परीक्षा हुई. फोकानिया परीक्षा प्रथम पाली में 1629 उपस्थित व 225 परीक्षार्थी अनुपस्थित और दूसरी पाली में 1627 उपस्थित व 227 अनुपस्थित रहे. जबकि मौलवी परीक्षा प्रथम पाली में 771 उपस्थित 100 अनुपस्थिति और दूसरी पाली में 770 उपस्थित व 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.