15 जून के अंदर आ सकता हैं मैट्रिक का रिजल्ट
– केंद्राधीक्षकों ने जतायी संभावना, 30 मई से पहले हो पूरी हो जायेगी कॉपी जांच संवाददाता भागलपुर : जिले के चार केंद्रों पर चल रही मैट्रिक कॉपी जांच में तेजी आ गयी. 30 मई के पहले सभी विषयों की कॉपी जांच होने की संभावना केंद्राधीक्षक ने व्यक्त की है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी […]
– केंद्राधीक्षकों ने जतायी संभावना, 30 मई से पहले हो पूरी हो जायेगी कॉपी जांच संवाददाता भागलपुर : जिले के चार केंद्रों पर चल रही मैट्रिक कॉपी जांच में तेजी आ गयी. 30 मई के पहले सभी विषयों की कॉपी जांच होने की संभावना केंद्राधीक्षक ने व्यक्त की है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में परीक्षकों की स्थानीय स्तर पर नियुक्ति केंद्रों पर की है. चार केंद्रों पर लगभग चार लाख से अधिक कॉपी की जांच होनी है. सीएमएस उच्च विद्यालय की प्राचार्या एस हेंब्रम ने बताया कि अबतक 45 हजार कॉपी की जांच पूरा होने को है. इतनी संख्या में कॉपी की जांच होनी बाकी है. उन्होंने बताया कि 28 मई तक सारे विषयों की कॉपी का मूल्यांकन हो जायेगा. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की प्राचार्या सुषमा गुप्ता ने बताया कि उनके यहां लगभग एक लाख कॉपी है. वर्तमान में 50 हजार कॉपी की जांच पूरा होने को है. उम्मीद है कि 30 मई से पहले सारी कॉपी की जांच हो जायेगी. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्या ललिता कुमारी ने बताया कि उनके यहां लगभग 77 हजार कॉपी है. इसमें आधा कॉपी की जांच हो चुकी है. टीएनबी कॉलेजिएट के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक लाख 35 हजार कॉपी है. इसमें 50 हजार कॉपी की जांच पूरा होने को है. संभावना है कि 30 मई के अंदर कॉपी जांचने का काम पूरा हो जायेगा. इधर, बिहार बोर्ड के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन कार्य हर हाल में 30 मई तक पूरा करने को कहा गया है. लगातार डीइओ से और केंद्राधीक्षकों से मूल्यांकन कार्य की अद्यतन स्थित मांगी जा रही है. उन्होंने बताया कि बोर्ड का प्रयास है कि 15 जून के अंदर ही मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित हो.