जबरन फ्लैट में रहने का आरोप गलत बतया

भागलपुर : बरारी थाना में खबासपुर की श्यामा देवी की शिकायत पर दर्ज मामले में गिरीजा साह व अन्य ने अपने दावे किये. पुलिस ने गिरीजा साह पर जबरन श्यामा देवी के घर में घुसने का आरोप लगाया है. इस मामले में गिरीजा साह ने बताया कि 26 सितंबर 2013 को सिविल केस व 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 1:04 AM

भागलपुर : बरारी थाना में खबासपुर की श्यामा देवी की शिकायत पर दर्ज मामले में गिरीजा साह व अन्य ने अपने दावे किये. पुलिस ने गिरीजा साह पर जबरन श्यामा देवी के घर में घुसने का आरोप लगाया है. इस मामले में गिरीजा साह ने बताया कि 26 सितंबर 2013 को सिविल केस व 29 अक्तूबर 2013 को कंप्लेन केस का मामला भागलपुर कोर्ट में विचाराधीन है. दोनों ही केस में गिरीजा साह ने श्यामा देवी के पति से हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट की खरीदारी पर पैसे लेने व रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दो वर्षों से मामला कोर्ट में चलने के बावजूद पुलिस ने उनसे जबरन फ्लैट में रहने का आरोप लगा खाली करवाने आ गये. जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने मामला दर्ज करायाभागलपुर : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने अवनीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें अधीक्षक ने अवनीश कुमार पर गलत शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अवनीश कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पटना हाइकोर्ट ने तृतीय श्रेणी के लिपिक पद पर नियुक्ति संबंधी दिशा निर्देश दिया था. इसके बावजूद अधीक्षक ने शपथ पत्र गलत देने का आरोप लगाया है, जो बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version