प्याऊ में लगी खराब टोटी बदली जायेगी

– प्रभात-खबर में खबर छपने के बाद निगम को आया ध्यानसंवाददाताभागलपुर : नगर निगम निगम क्षेत्र में लगाये गये सभी 95 प्याऊ जिसकी टोटी खराब है उसे बदला जायेगा. शुक्रवार को प्रभात खबर में प्याऊ की स्थिति क ी खबर छपने के बाद निगम के अधिकारी हरकत में आये. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:05 PM

– प्रभात-खबर में खबर छपने के बाद निगम को आया ध्यानसंवाददाताभागलपुर : नगर निगम निगम क्षेत्र में लगाये गये सभी 95 प्याऊ जिसकी टोटी खराब है उसे बदला जायेगा. शुक्रवार को प्रभात खबर में प्याऊ की स्थिति क ी खबर छपने के बाद निगम के अधिकारी हरकत में आये. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि शहर में निगम द्वारा बनाये गये प्याऊ जिसकी टोटी खराब है उसे बदला जायेगा. टोटी बदलने का काम सोमवार को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि टोटी लगाया जाता है लेकिन लोगों द्वारा टोटी तोड़ दी जाती है. कही तो पानी भरने के बाद उसे खुला छोड़ दिया जाता है. ऐसा नहीं हो, इस पर सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version