ग्रामीण अर्थशास्त्र में क्लास टेस्ट 29 व 30 को
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारिता विभाग के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की क्लास टेस्ट 29 व 30 मई को होगी. दूसरे सेमेस्टर के पांचवें व छठे पेपर का असाइनमेंट 27 मई को और सातवें व आठवें पेपर का असाइनमेंट 28 मई को जमा होगा. दूसरे सेमेस्टर के पांचवें व छठे […]
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारिता विभाग के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की क्लास टेस्ट 29 व 30 मई को होगी. दूसरे सेमेस्टर के पांचवें व छठे पेपर का असाइनमेंट 27 मई को और सातवें व आठवें पेपर का असाइनमेंट 28 मई को जमा होगा. दूसरे सेमेस्टर के पांचवें व छठे सेमेस्टर की क्लास टेस्ट 29 मई को और सातवें व आठवें पेपर की क्लास टेस्ट 30 मई को होगी. चौथे सेमेस्टर के 13वें, 14वें व 15वें पेपर का असाइनमेंट 26 मई को जमा होगा. 13वें व 14वें पेपर की क्लास टेस्ट 29 मई को और 15वें पेपर की क्लास टेस्ट 30 मई को होगी.