जेइइ एडवांस कल, यहां से भी डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

-स्टूडेंट्स लॉग इन करें६६६.्नीींि५15.्र्र३ु.ंू.्रल्ल/्नीीअि५/२३४ि_’ङ्मॅ्रल्ल.्न२स्रसंवाददाताभागलपुर : जेइइ-एडवांस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी को देखते हुए एक अन्य लिंक जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन करा रही मुंबई की आइआइटी ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ऐसा किया है. देश भर के आइआइटी में एडमिशन के लिए यह फाइनल परीक्षा होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:05 PM

-स्टूडेंट्स लॉग इन करें६६६.्नीींि५15.्र्र३ु.ंू.्रल्ल/्नीीअि५/२३४ि_’ङ्मॅ्रल्ल.्न२स्रसंवाददाताभागलपुर : जेइइ-एडवांस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी को देखते हुए एक अन्य लिंक जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन करा रही मुंबई की आइआइटी ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ऐसा किया है. देश भर के आइआइटी में एडमिशन के लिए यह फाइनल परीक्षा होती है. इस परीक्षा में जितना बेहतर स्कोर, उतने ही अच्छे संस्थान में एडमिशन का मौका होता है. परीक्षा 24 मई को होनी है. एडमिट कार्ड शनिवार तक डाउनलोड किया जा सकता है. पिछले कुछ दिनों से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी. जेइइ मेन में अच्छा स्कोर कर एडवांस परीक्षा के लिए चयनित परीक्षार्थियों में जिले के 400 से अधिक छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाये थे. पूर्व में दिये गये लिंक काफी व्यस्त होने के कारण ऐसा हो रहा था. परीक्षार्थी ६६६.्नीींि५15.्र्र३ु.ंू.्रल्ल/्नीीअि५/२३४ि_’ङ्मॅ्रल्ल.्न२स्र पेज विजिट करने के बाद परीक्षार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर या इमेल आइडी दर्ज कर लॉग इन कर सकते हैं. यहां संबंधित सूचना देने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version