असामाजिक तत्व ने काट डाले एक दर्जन पेड़
शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव के किसान चंद्रशेखर मंडल के बगीचे में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक दर्जन पेड़ काट डाले. कटे पेड़ों में आम के आठ, सागवान दो, कटहल एक एवं एक महोगनी के पेड़ शामिल हैं. किसान का बगीचा गोरगम्मा-शिवशंकरपुर पथ के किनारे दो कट्ठा जमीन में है. पीडि़त […]
शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के गोरगम्मा गांव के किसान चंद्रशेखर मंडल के बगीचे में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक दर्जन पेड़ काट डाले. कटे पेड़ों में आम के आठ, सागवान दो, कटहल एक एवं एक महोगनी के पेड़ शामिल हैं. किसान का बगीचा गोरगम्मा-शिवशंकरपुर पथ के किनारे दो कट्ठा जमीन में है. पीडि़त किसान ने बताया कि साल भर पहले भी उनके बगीचे के तीन दर्जन पेड़ काट डाले थे. उन्होंने थाना में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया. इस घटना से किसान के परिजनों में मायूसी है. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि किसान द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. मामले की जांच कर कार्रवाई होगी. किसानों के बीच 83 लाख की क्षतिपूर्ति वितरित शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड में फसल क्षतिपूर्ति वितरण का कार्य धीमी गति से जारी है. बीडीओ विजय कुमार सौरव ने जानकारी देते हुए दावा किया कि शुक्रवार तक 838 किसानों के बीच 83 लाख रुपये का आरटीजीएस के तहत भुगतान किया गया है. उन्होंने बताया कि किसान सलाहकार के हड़ताल पर जाने से क्षतिपूर्ति का कार्य प्रभावित हुआ है. क्षतिपूर्ति वितरण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयक रूचि नहीं ले रहे हैं जिससे वितरण में बाधा आ रही है. वहीं इन कर्मियों द्वारा फार्म व खाता संख्या जमा नहीं किये गये हैं. बता दें कि 6457 आवेदन जमा हुआ है जिसमें 5389 सत्यापित है. साथ ही 1068 आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं. प्रखंड के दो करोड़ 49 लाख की आवंटित राशि में 83 लाख का ही वितरण हो पाया है.