त्याग से मिलती है शांति: प्रेम भूषण
प्रतिनिधिनाथनगर : त्याग से शांति मिलती है. लोग जीवन में जितना त्याग करता है, उसे उतनी ही शांति मिलती है. ये बातें मकंदपुर छोटी अयोध्या में 20 से 28 मई तक चल रहे श्री श्री 1008 श्री सीताराम महाविष्णु यज्ञ के तीसरे दिन संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज ने अपने प्रवचन में कही. उन्होंने कहा […]
प्रतिनिधिनाथनगर : त्याग से शांति मिलती है. लोग जीवन में जितना त्याग करता है, उसे उतनी ही शांति मिलती है. ये बातें मकंदपुर छोटी अयोध्या में 20 से 28 मई तक चल रहे श्री श्री 1008 श्री सीताराम महाविष्णु यज्ञ के तीसरे दिन संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज ने अपने प्रवचन में कही. उन्होंने कहा कथा थोड़ा सुने, लेकिन श्रद्धापूर्वक सुने. जीवन में सहज अवस्था बनी रहनी चाहिए. इस धरती पर जिसके पास अकूत धन संपत्ति है और दान खर्च कम करता है, उसके जैसा गरीब कोई नहीं है. यज्ञ में शामिल हुए डॉ एनके यादव ने प्रवचन मंच से कहा राम कथा को मानव जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए. यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. सुबह आठ बजे से एक बजे दिन और दोपहर ढाई बजे से शाम छह बजे तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञ स्थल के आसपास के गांव मकंदपुर, शाहपुर, हरियो, खैरैरिया आदि गांवों से बड़ी संख्या लोग यज्ञ में पहुंचे थे. यह यज्ञ रामजानो युवा जागरण मंच की ओर से आयोजित किया गया है. यज्ञ को सफल बनाने में आयोजन समिति के अघ्यक्ष श्रीराम दास, रामजीवन दास, चंदन कुमार दास, रामअनुज राम किसान, रामअनुज राम शिक्षक, रामानंद कुंवर, सदानंद कुंवर, अजय कुमार राय, टुनटुन राय, बबन राय व माखन चौधरी आदि सक्रिय थे. यज्ञ के मीडिया प्रभारी महेश राय ने बताया कि मकंदपुर के सुमित पहलवान और सीआइएसएफ की नीभा राय की ओर से शरबत की व्यवस्था की गयी थीं. शनिवार की शाम मणि भूषण जी महाराज प्रवचन करेंगे.