सूचना व तकनीक के युग में कंप्यूटर रिसर्च का ज्ञान जरूरी: केके सिन्हा

फोटो सुरेंद्र -कंप्यूटर व लाइफ स्किल पर डीएवी में हुई कार्यशालासंवाददाताभागलपुर : कंप्यूटर युग में नित नये प्रयोग होते रहते हैं. शिक्षकों को इसमें आधुनिकतम खोज व अन्वेषण की अद्यतन जानकारी रखनी चाहिए. आज का समय सूचना व तकनीक का है. उक्त बातें डीएवी प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय सहायक निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 12:06 AM

फोटो सुरेंद्र -कंप्यूटर व लाइफ स्किल पर डीएवी में हुई कार्यशालासंवाददाताभागलपुर : कंप्यूटर युग में नित नये प्रयोग होते रहते हैं. शिक्षकों को इसमें आधुनिकतम खोज व अन्वेषण की अद्यतन जानकारी रखनी चाहिए. आज का समय सूचना व तकनीक का है. उक्त बातें डीएवी प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय सहायक निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को स्थानीय डीएवी स्कूल परिसर में आयोजित ‘कंप्यूटर व लाइफ स्किल’ पर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने आगे कहा कि नैतिक व मानवीय मूल्यों से युक्त शिक्षा बच्चों को सही दिशा प्रदान करती है. उन्होंने शिक्षण को अधिक प्रभावशाली व रोचक बनाये जाने पर विशेष बल दिया. सभी शिक्षकों को नयी तकनीकों से जोड़ते हुए नये प्रयोग अपनाने को कहा. इससे पूर्व डीएवी भागलपुर प्रक्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हुआ. क्षेत्रीय सहायक निदेशक केके सिन्हा व प्रक्षेत्र के सभी डीएवी स्कूलों के प्राचार्य संजय मिश्रा, एसके अंबष्ट, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि ने सामूहिक रूप से दीप जलाया. इसमें मुख्य अतिथि स्वरूप संजय मिश्रा ने भी शिक्षकों को उपयोगी टिप्स दिये. रिसोर्स पर्सन की भूमिका में निरेंद्र प्रकाश ने कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता बतायी. बच्चे कक्षा में उदासीन न हो, बल्कि उत्साह के साथ शिक्षा ग्रहण करें, इस विषय पर रिसोर्स पर्सन ने खासा मार्गदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version