बुला कर ले गये और मार दी गोली
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला बगीचा में शुक्रवार शाम को अपराधियों ने अजीत साह (30) को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अजीत को पेट में दो गोली है. जख्मी अजीत अलीगंज दुर्गा स्थान का रहनेवाला है. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी […]
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला बगीचा में शुक्रवार शाम को अपराधियों ने अजीत साह (30) को गोली मार कर जख्मी कर दिया. अजीत को पेट में दो गोली है. जख्मी अजीत अलीगंज दुर्गा स्थान का रहनेवाला है. उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है.
डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है. 16 मई को अलीगंज चौक पर अपराधियों ने अजीत पर बम से हमला किया था. इसमें वह आंशिक रूप से जख्मी हो गया था, जबकि बरारी का ट्रक ड्राइवर संजय कुमार यादव बुरी तरह से जख्मी हुआ था. अजीत चोरी छिप कर इलाज करवा रहा था. केस करने के लिए पुलिस अजीत की तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के सामने नहीं आया है. अपराधी, अजीत को बम से मारने आये थे, लेकिन धोखे में ट्रक ड्राइवर को बम लग गया. अजीत भी आपरािधक प्रवृति का है और बागबाड़ी में मजदूरों के बीच उसका काफी दबदबा है.
घर से बुला ले गये दोस्त. अजीत ने बताया कि दोपहर में शैलेश यादव, कुंदन यादव घर पर आये और बुला कर करैला बगीचा ले गये. खाने-पीने के बाद वहां पर मुकेश यादव उर्फ मुक्को और शंभू यादव भी आ गये. मुक्को ने नजदीक से अजीत को पेट में दो गोली मारी और फरार हो गये. अजीत के साथ उसका दोस्त बादल मंडल (सालेपुर, हबीबपुर) भी था, जो पूरी घटना का चश्मदीद है.
जख्मी अजीत को लेकर बादल बाइक से लेकर सीधे अलीगंज पहुंचा. इसके बाद वहां से उसे लेकर डॉ बिहारी लाल के क्लिनिक ले गये. लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे. अंतत: जेएलएनएमसीएच में जख्मी को भरती कराया गया.
अजीत ने बताया कि बागबाड़ी में काम करने को लेकर शंभू यादव ने पांच हजार रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं दिये, इसलिए गोली मार दिया. अजीत ने बताया कि पहले भी जो बम से हमला हुआ था, उसमें शंभू ही शामिल थे.