बिहार: झाड़ियों में बम विस्फोट से 5 बच्चे घायल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना अंतर्गत कटहलबाड़ी मुहल्ले में झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए बम में धमाका होने से शनिवार को पांच बच्चे घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है. घटना में संबंध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 6:51 PM

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना अंतर्गत कटहलबाड़ी मुहल्ले में झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए बम में धमाका होने से शनिवार को पांच बच्चे घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है.

घटना में संबंध में जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि इस हादसे में घायल बच्चों को इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेलने के क्रम में इन बच्चों का गेंद झाड़ियों में चला गया. गेंद खोजने जब वे वहां गए तो वहां असामाजिक तत्वों द्वारा छिपाकर रखे गये बम में अचानक धमाका हो गया जिससे पांच बच्चे घायल हो गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version