तबीयत बिगाड़ रहे ठेला पर बिकनेवाले ड्रिंक

– बरतें सावधानीसंवाददाताभागलपुर : प्रचंड गरमी में सूखते हलक को तर करने के लिए आम लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. अमूमन अधिकतर लोग सड़कों पर बिकनेवाले ठेला ड्रिंक पी रहे हैं और बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं. इन दिनों बड़ी संख्या में ठेलों पर सत्तू, कोल्ड ड्रिंक, गन्ने का रस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:05 PM

– बरतें सावधानीसंवाददाताभागलपुर : प्रचंड गरमी में सूखते हलक को तर करने के लिए आम लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. अमूमन अधिकतर लोग सड़कों पर बिकनेवाले ठेला ड्रिंक पी रहे हैं और बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं. इन दिनों बड़ी संख्या में ठेलों पर सत्तू, कोल्ड ड्रिंक, गन्ने का रस, बेल का शरबत, रसना आदि बिक रहे हैं. अधिकतर ठेलों पर साफ-सफाई व शुद्धता का ख्याल नहीं रखा जा रहा. पेट को ठंडक पहुंचाने वाले चना के सत्तू में भी अन्य अनाज के सत्तू की मिलावट की जा रही है. स्वाद के लिए खट्टे रेडिमेड अचार का भी प्रयोग किया जा रहा है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह हैं. गन्ने के रस के ठेले पर भी भिनभिनाती मक्खियां बीमारी फैलाती हैं. इन पेय को पीकर जाने-अनजाने लोग बीमारी मोल ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में चिकित्सक इनसे परहेज करने की सलाह दे रहे हैं.इन बीमारियों का खतराफूड प्वाजिनिंगइनडाइजेशनलीवर में खराबीआंत में सूजनगैसट्राइटिश की समस्यापैंक्रियाज पर बुरा असर

Next Article

Exit mobile version