24 घंटे होगी आपूर्ति दिसंबर तक ढ़ूंढ़ लें कमी
भागलपुर: जिला मुख्यालय सहित सभी शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति कैसे हो इसकी कमी व बाधक तत्वों की पहचान दिसंबर तक हर हाल में कर लें. यह निर्देश शनिवार को दक्षिण बिहार के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव एके सिन्हा ने दिये. उन्होंने एक माह के अंदर शत प्रतिशत मीटर […]
भागलपुर: जिला मुख्यालय सहित सभी शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति कैसे हो इसकी कमी व बाधक तत्वों की पहचान दिसंबर तक हर हाल में कर लें. यह निर्देश शनिवार को दक्षिण बिहार के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव एके सिन्हा ने दिये.
उन्होंने एक माह के अंदर शत प्रतिशत मीटर लगाने का कार्य पूरा करने एवं सौ फीसदी मीटर रीडिंग पर बिलिंग करने का निर्देश दिया. प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में कलेक्शन काउंटर खोलने व मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक से ट्रांसफारमर बदलने की अनुशंसा पर कार्रवाई का निर्देश दिया. कहलगांव विधायक सदानंद सिंह से चार व गोपालपुर विधायक नीरज कुमार से एक ट्रांसफारमर बदलने की अनुशंसा प्राप्त हुई है.
डीएम ने बताया कि जिला में 14233 मीटर लगाये जाने हैं जिसे एक माह में लगा दिया जायेगा. बिजली बिल की वर्तमान वसूली पर सख्ती से अनुपालन करने को कहा. मौके पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक संजय अग्रवाल, डीएम प्रेम सिंह मीणा सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे.