शत प्रतिशत छात्रा इंटर विज्ञान की परीक्षा में सफल
मेदनीचौकी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा का इंटर विज्ञान संकाय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. कुल 151 छात्राएं 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुई. इनमें 104 प्रथम श्रेणी में तथा 47 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई. छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दो चार अंक के कारण […]
मेदनीचौकी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा का इंटर विज्ञान संकाय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. कुल 151 छात्राएं 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुई. इनमें 104 प्रथम श्रेणी में तथा 47 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई. छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दो चार अंक के कारण प्रथम श्रेणी में नहीं आ सकने का करीब एक दर्जन छात्राओं को अफसोस है. छात्राओं के घरों में उत्सवी माहौल देखा गया. परिवार के सभी सदस्य जश्न मनाने के मूड में दिखे. प्राचार्य संजय कुमार सिंह का अभिभावक सराहना कर रहे हैं. छात्राएं एक- दूसरे को बधाई देती नजर आयी.