29 वां प्रादेशिक अधिवेशन 11 जुलाई से
संवाददाता,भागलपुर.बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से कौस्तुभ जयंती व 29 वां प्रादेशिक अधिवेशन 11 व 12 जुलाई को भागलपुर शाखा के आतिथ्य में टाउन हॉल में होगा.सम्मेलन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला पदभार ग्रहण करेंगे. उक्त जानकारी भागलपुर शाखा के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने दी. श्री बाजोरिया ने बताया पहले दिन रात्रि में […]
संवाददाता,भागलपुर.बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से कौस्तुभ जयंती व 29 वां प्रादेशिक अधिवेशन 11 व 12 जुलाई को भागलपुर शाखा के आतिथ्य में टाउन हॉल में होगा.सम्मेलन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल कुमार झुनझुनवाला पदभार ग्रहण करेंगे. उक्त जानकारी भागलपुर शाखा के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने दी. श्री बाजोरिया ने बताया पहले दिन रात्रि में इवेंट कार्यक्रम होगा. दूसरे दिन शपथ ग्रहण व उद्घाटन कार्यक्रम होगा. अधिवेशन में प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के 350 प्रतिनिधि व भागलपुर के 1000 सदस्य हिस्सा लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका व महामंत्री बासु सर्राफ ने सभी शाखा को अधिवेशन संबंधी प्रस्ताव 31 मई तक प्रदेश कार्यालय भेजने की अपील की है. आयोजन की सफलता में श्रवण बाजोरिया, शाखा मंत्री रोहित झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल आदि लगे हुए हैं.