लूट की मंशा से अपराधियों ने चालक को मारी गोली

चालक घायल अवस्था में ही वाहन लेकर मौके से भागरानीगंज रेफरल अस्पताल में हुआ इलाज, पूर्णिया रेफरप्रतिनिधि, भरगामा़अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर सशस्त्र अपराधियों ने एक मैजिक के ड्राइवर को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया़ हालांकि अपराधियों ने लूटपाट की नियत से ड्राइवर को गोली मारी थी, परंतु वे लूट में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

चालक घायल अवस्था में ही वाहन लेकर मौके से भागरानीगंज रेफरल अस्पताल में हुआ इलाज, पूर्णिया रेफरप्रतिनिधि, भरगामा़अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर सशस्त्र अपराधियों ने एक मैजिक के ड्राइवर को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया़ हालांकि अपराधियों ने लूटपाट की नियत से ड्राइवर को गोली मारी थी, परंतु वे लूट में सफल नहीं हो पाये. बताया जाता है कि ड्राइवर साहस का परिचय देते हुए गोली लगने के बाद भी रानीगंज अस्पताल जा पहुंचा. घटना शनिवार की संध्या करीब चार बजे की है़ मिली जानकारी के अनुसार हासदा गुलाबबाग निवासी ड्राइवर मो सुल्तान बीआर 11 ए 3366 टाटा मैजिक वाहन पर सब्जी लेकर गुलाबबाग से खजुरी के व्यवसायी बिजल शर्मा के पास आया. यहां सब्जी दे कर वह जदिया सब्जी देने चला गया. गुलाबबाग के व्यवसायी सुजीत जयसवाल का मुंशी गणेश जयसवाल भी उसके साथ था. बताया जाता है कि जदिया से लौटने के बाद मुंशी ने खजुरी बाजार के व्यवसायी बिजल शर्मा से सब्जी की राशि ली व गुलाबबाग लौटने लगा. इसी दौरान खजूरी भट्ठा के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया. ड्राइवर ने संभावित खतरे के मद्देनजर गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी. गाड़ी को नहीं रोकते देख अपराधी ने ड्राइवर पर गोली चला दी. गोली ड्राइवर के सिर को छूती हुई निकल गयी. इससे वह जख्मी हो गया. जख्मी होने के बाद भी चालक साहस का परिचय देते हुए रानीगंज अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. मामले में भरगामा के थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी मिली है़ घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version