फोकानिया व मौलवी परीक्षा में 2305 परीक्षार्थी हुए शामिल
संवाददाता,भागलपुर. बिहार मदरसा बोर्ड की मारवाड़ी पाठशाला, एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, उच्च विद्यालय मिरजानहाट व एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर में फोकानिया व मौलवी परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. इंटर स्तरीय मुसलिम हाई स्कूल में एक बेंच मे तीन परीक्षार्थियों को बैठाने का मामला प्रकाश आया था. इसे लेकर केंद्राधीक्षक ने शनिवार को एक बेंच पर […]
संवाददाता,भागलपुर. बिहार मदरसा बोर्ड की मारवाड़ी पाठशाला, एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, उच्च विद्यालय मिरजानहाट व एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर में फोकानिया व मौलवी परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. इंटर स्तरीय मुसलिम हाई स्कूल में एक बेंच मे तीन परीक्षार्थियों को बैठाने का मामला प्रकाश आया था. इसे लेकर केंद्राधीक्षक ने शनिवार को एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन ही केंद्राधीक्षक से कहा गया था कि एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी को बैठायें.शनिवार को मौलवी परीक्षा में दीनीयात प्रथम व दीनीयात द्वितीय और फोकानिया परीक्षा में फारसी व उर्दू विषय की परीक्षा हुई. दोनों परीक्षा में 2305 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 330 परीक्षार्थी दोनों परीक्षा में अनुपस्थित रहें.