कलशयात्रा से शुरू हुआ रुद्र यज्ञ

फोटो नंबर : आशुतोष जी या सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर. रतनगंज स्थित संत पथिक विद्यालय परिसर में स्वामी संत पथिक महाराज के निर्वाण दिवस पर शनिवार को संत पथिक सेवक समाज ट्रस्ट की ओर से रुद्र ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी व एक से एक झांकी प्रस्तुत की गयी. शोभायात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 11:05 PM

फोटो नंबर : आशुतोष जी या सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर. रतनगंज स्थित संत पथिक विद्यालय परिसर में स्वामी संत पथिक महाराज के निर्वाण दिवस पर शनिवार को संत पथिक सेवक समाज ट्रस्ट की ओर से रुद्र ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी व एक से एक झांकी प्रस्तुत की गयी. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया था, इसमें शरबत व पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. यज्ञ के दौरान विश्वेश्वर शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में कला का प्रदर्शन किया. प्रतिभा, नेहा, नीतू, टिया, निशा, ज्योति, सृष्टि, रूबी, करीना, रूपा का सराहनीय प्रदर्शन रहा. संत पथिक सेवक समाज ट्रस्ट के सचिव दीपक ने बताया यह आयोजन 29 मई तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version